RAJASTHAN

अनुसूचित क्षेत्र आरक्षण मोर्चे  की महारैली में जुटे हजारों लोग, 31 सूत्री मांगो को लेकर दिया ज्ञापन

महारैली में शामिल हजारों लोग

बांसवाड़ा, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । अनुसूचित क्षेत्र आरक्षण मोर्चे की ओर से बांसवाड़ा शहर के कॉलेज मैदान पर संभाग स्तरीय महारैली का आयोजन किया गया, जिसमें आदिवासी समुदाय की समस्याओं और आरक्षण से संबंधित 31 सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। यह रैली भारत आदिवासी पार्टी के समर्थन से आयोजित की गई थी।

रैली में सांसद राजकुमार रोत, बागीदौरा विधायक जय कृष्ण पटेल सहित कई अन्य नेता भी शामिल हुए। सभा के बाद हजारों की संख्या में लोग कस्टम चौराहे से होते हुए जिला कलेक्ट्री तक महारैली में शामिल हुए। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार राजस्थान में क्षेत्र के आधार पर आरक्षण उप वर्गीकरण की मांग, अनुसूचित क्षेत्र में स्थानीयता नीति लागू करने, खनिज संपदा पर आदिवासियों का अधिकार, और आदिवासी क्षेत्रों में विकास कार्यों के मुद्दे शामिल थे। आदिवासी समुदाय की मांग है कि अनुसूचित क्षेत्र में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाए और खनिज संपदा से मिलने वाले राजस्व का उपयोग आदिवासी क्षेत्रों के विकास में किया जाए। इसके अलावा, वे चाहते हैं कि आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / सुभाष

Most Popular

To Top