शिक्षा मंत्री सीमा त्रिरखा अचानक पहुंची वर्करों के बीच
यूनियन के साथ शीघ्र मीटिंग बुलाकर मांगों को हल करने का दिया आश्वासन
फरीदाबाद, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । मांगों के प्रति सरकार व शिक्षा विभाग की उदासीनता के खिलाफ हजारों मिड डे मील वर्करों ने रविवार को बीके चोक पर एकत्रित होकर आक्रोश प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में राज्य के सभी जिलों से हजारों की संख्या में मिड-डे मील वर्कर्स ने भाग लिया।
मजदूर संगठन सीटू से संबंधित मिड-डे मील वर्कर्स ने शिक्षा मंत्री सीमा त्रिरखा के आवास का घेराव करने का ऐलान किया हुआ था। यूनियन की राज्य प्रधान सरोज दुजाना की अध्यक्षता में बीके चोक पर मिड-डे मील वर्कर्स शिक्षा मंत्री के आवास के घेराव की तैयारियां कर रही थी। तभी अचानक शिक्षा मंत्री सीमा त्रिरखा मिड डे मील वर्कर्स के बीच बीके चोक पर चल रहे आक्रोश प्रदर्शन में पहुंच गई। सीटू की राज्य प्रधान सुरेखा, मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन की महासचिव सरबती ने मंत्री के समक्ष अपनी मांगों को रखा और उन्हें मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा, सीटू के उपाध्यक्ष कामरेड सतवीर सिंह, जनवादी महिला समिति की प्रधान ऊषा सरोहा आदि मौजूद थे।
शिक्षा मंत्री ने प्रदर्शनकारी मिड डे मील वर्कर्स को संबोधित करते हुए कहा कि वह वर्कर को दस की बजाय 12 महीने मानदेय देने, रिटायरमेंट पर अन्य स्कीम वर्कर की तरह मिड डे मील वर्करों को भी रिटायरमेंट बेनिफिट देने, सम्मानजनक पेंशन देने, सभी वर्कर्स को सात हजार रुपए मानदेय हर महीने मिलना सुनिश्चित करने आदि कई मांगों को जायज मानती है। मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन की प्रधान सरोज व महासचिव सरबती, सीटू की राज्य प्रधान सुरेखा,उप प्रधान सतवीर सिंह अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है । लंबे समय से वर्कर्स के मानदेय में कोई बढ़ोतरी नही की है। महंगाई ने कमर तोडक़र रख दी है। जिसे लेकर वर्कर्स बेहद नाराज है। इसका खामियाजा लोकसभा चुनावों में भाजपा को भुगतना पड़ा है।
यही हाल रहा तो उसका आगामी विधान सभा चुनाव में भी भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। प्रदर्शन को मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन के नेताओं रीना, सत्यवान, गगनदीप, संतोष, कमलेश, मूर्ति, निर्मला, शिमला, आबिद, सुनीता, आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन की प्रधान देविन्द्री शर्मा, सचिव मालवती, कोषाध्यक्ष नवल सिंह, आशा वर्कर यूनियन की राज्य सचिव सुधा,सीटू के पलवल के प्रधान रमेश चंद, पूर्व प्रधान श्रीपाल सिंह भाटी,फरीदाबाद के जिला प्रधान निरंतर पाराशर, सचिव वीरेंद्र डंगवाल, ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान देवीराम, सर्व कर्मचारी संघ के यमुनानगर के जिला प्रधान गुलशन भारद्वाज आदि ने भी संबोधित किया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA