Uttar Pradesh

शिवरात्रि पर कांवड़ चढ़ाने पहुंचे हजाराेंं कांवड़ियां, शिवतेरस काे करेगें जलाभिषेक

कांठ रोड पर हरिद्वार से कांवड़ लेकर आते शिव भक्त।

मुरादाबाद, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । सावन मास की शिवरात्रि (शिवतेरस) पर शुक्रवार को जलाभिषेक करने के लिए मुरादाबाद के दिल्ली रोड व कांठ रोड (हरिद्वार हाईवे) से अभी तक हजाराेंं कांवड़ियों का आवागमन हाे चुका है। सभी हर-हर महादेव और बम बम भोले के जयकारों के साथ तिरंगा लहराते हुए महानगर में प्रवेश कर रहे हैं। दिल्ली रोड पर ब्रजघाट (गढ़मुक्तेश्वर) से और कांठ रोड हरिद्वार से शिवभक्त गंगाजल लेकर आ रहे हैं। वहीं डाक कांवड़ लेकर आने वाले श्रद्धालु ब्रजघाट के लिए रवाना हो रहे हैं‌।

सावन माह के प्रत्येक सोमवार की भांति त्रयोदशी पर बाबा कामेश्वर नाथ की पूजा अर्चना और शिव परिवार पर जलाभिषेक का बहुत महत्व है। प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में मुरादाबाद और बरेली मंडल के सभी जनपदों से शिवभक्त कांवड़िये हरिद्वार व ब्रजघाट (गढ़मुक्तेश्वर) से अपनी कांवड़ में गंगाजल भरकर लेकर आते हैं। शिव परिवार पर विधि विधान से जलाभिषेक कर अपना संकल्प पूरा करते हैं। मुरादाबाद कांवड़ महासंघ के अध्यक्ष पंडित आशीष चंद्र त्रिवेदी ने बताया कि शुक्रवार को शिव तेरस के पावन पर्व पर मुरादाबाद जनपद में 50 हजार से अधिक कांवड़ मंदिरों में चढ़ेगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top