जोधपुर, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के माता का थान स्थित विद्या नगर में एक केटरिंग गोदाम से हजारों की गोल्ड एवं सिल्वर पॉलिश्ड प्लेंटें चोरी हो गई। गोदाम मालिक ने अपने एक टैक्सी चालक और पूर्व कर्मचारी पर इसे चुराने का संदेह जाहिर करते हुए अब रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामले में तफ्तीश करते हुए अब टैक्सी चालक और पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर हजारों की प्लेटें बरामद की है। अभियुक्तों से पूछताछ जारी है।
माता का थान पुलिस ने बताया कि माता का थान स्थित विद्या नगर गली नंबर 2 निवासी अभिषेक सेठिया पुत्र हरिश सेठिया ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका केटरिंग का कार्य है। जिसका एक गोदाम विद्यानगर गली नंबर दो ही आया है। 1 जनवरी को गोदाम में सामान चैक किया तो पता लगा कि वहां से गोल्ड की 520 और चांदी की 80 प्लेटें जोकि पॉलिश्ड की हुई थी वे कम है। रिपोर्ट में बताया कि यह सामान 17 दिसम्बर से 19 दिसम्बर के बीच चोरी हुआ है। गोदाम के लिए टैक्सी चालक पड़सला के शेषाराम को रखा हुआ है और एक कर्मचारी पाली के सोजत का मदनलाल है। मदन लाल ने काम छोड़ दिया है। रिपोर्ट में इन दोनों पर उक्त सामान चुराकर ले जाने का संदेह जताते हुए रिपोर्ट दी गई।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर अब नामजद आरोपियों पूर्व कर्मचारी मूलत: हापत रेपड़वास सोजत हाल पड़ासला निवासी मदनलाल पुत्र भाणाराम मेघवाल और टैक्सी चालक पड़ासला हाल मेघवाल बस्ती मगरापंूजला निवासी शेषाराम पुत्र मोहनराम को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर उक्त प्लेटों को बरामद किया है।
(Udaipur Kiran) / सतीश