मुरादाबाद, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद में मंगलवार को धूमधाम से मकर संक्रांति का पावन पर्व आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया। पीतलनगरी के अनेकों लोगों ने हरिद्वार, ब्रजघाट में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई। स्थानीय रामगंगा नदी में भी हजारों लोगों ने स्नान दान किया। वहीं गांगन नदी में गंदगी के चलते श्रद्धालुओं ने स्नान से परहेज किया। स्नान के बाद लोगों ने खिचड़ी, गजक, रेवड़ी, विभिन्न प्रकार की वस्तुएं, मिठाई, कपड़े, जरूरत की चीजें दान करके पुण्य लाभ अर्जित किया। विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठनों, विहिप, मंदिर समितियों आदि की ओर से भी खिचड़ी आदि का वितरण किया गया।
विश्व हिंदू परिषद ने वीरशाह हजारी स्थित कार्यालय पर सुंदरकांड का पाठ किया। पाठ प्रभात भारद्वाज ने अपनी टीम के साथ किया। हनुमान चालीसा के बाद आरती की। खिचड़ी का वितरण आरंभ किया गया। मानव सेवा समिति ने गुरहट्टी चौराहे पर खिचड़ी वितरण किया। अतुल जाहरी, गौरव गुप्ता, राकेश गुप्ता, आशा गुप्ता, मीरा गुप्ता, सार्थक गुप्ता, दक्ष गुप्ता का सहयोग रहा। क्षत्रिय महासभा ने शिविर में खिचड़ी बांटी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की जिला इकाई ने प्रभात मार्केट के पास कैंप लगाकर खिचड़ी एवं रेवड़ी का वितरण किया। थाना मुगलपुरा के बाहर पुलिसकर्मियाें ने खिचड़ी बांटी
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल