सीकर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । दीपावली के बाद सीकर के प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर में सीकर सहित राजस्थान और दूसरे राज्यों से लोग दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। सुबह से ही बाबा खाटूश्याम के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ लगी हुई है। दोपहर के समय यहां पर इतनी ज्यादा भीड़ थी कि मंदिर की तरफ आने वाली सभी 14 लाइन श्रद्धालुओं से अटी हुई थी। रींगस से खाटू जाने वाले मार्ग पर बार-बार में जाम की स्थिति रही।
कई भक्त निशान लेकर तो कई गाड़ियों के जरिए खाटू पहुंच रहे हैं। आपको बता दे कि खाटू में दीपावली और होली के पर्व के बाद हमेशा हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। नए साल पर भी करीब पांच दिनों में यहां श्रद्धालु लाखों की संख्या में दर्शन करने के लिए आते हैं। भीड़ को देखते हुए आज मंदिर कमेटी के गार्ड के अतिरिक्त स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं। ट्रैफिक पॉइंट्स पर भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगातार ड्यूटी कर रहे हैं। खाटूश्याम मंदिर में हर साल करीब एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। अब 12 नवंबर को बाबा का जन्मोत्सव है। इस दौरान भी यहां लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित