जम्मू,, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । देश के अन्य हिस्सों की तरह पूंछ में भी बैसाखी पर्व को आज धार्मिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर और देश के अन्य राज्यों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने संतपुरा डेरा नांगली साहिब में मत्था टेका और गुरुबानी का श्रवण किया।
समारोह के दौरान महंत मंजीत सिंह ने डेरा की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पवित्र स्थल क्षेत्र में सिख धर्म के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने खालसा पंथ की 326वीं वर्षगांठ की सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी और कहा कि डेरा लोगों के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि नांगली साहिब डेरा को देश के धार्मिक पर्यटन मानचित्र में शामिल किया जाना चाहिए, क्योंकि यहां हर साल हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी समारोह में शिरकत की, जिनमें उपायुक्त पूंछ विकास कुंडल और एसएसपी पूंछ शफ़कत हुसैन शामिल थे, जिन्होंने जिला प्रशासन की ओर से उपस्थिति दर्ज करवाई। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए डीसी पूंछ विकास कुंडल ने खालसा पंथ के अनुयायियों और समस्त समाज को बैसाखी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सच्चे गुरु से नागरिक प्रशासन और पुलिस बल के लिए आशीर्वाद की कामना की। जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष नरिंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस वर्ष भी जम्मू-कश्मीर के अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली से हजारों श्रद्धालु नांगली साहिब डेरा पहुंचे और पवित्र गुरुद्वारे में मत्था टेका।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
