RAJASTHAN

तीन दिन में हजारों बच्चों ने देखी निशुल्क 21 देशों की 55 फिल्में

आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर

जयपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर में तीन दिनों से चल रहे सातवें आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर और सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का समापन शुक्रवार को हुआ। तीन दिनों तक जयपुर की आठ स्कूलों में हजारों छात्रों ने फ़िल्में देखी। उन्हें फिल्म मेकर्स के साथ संवाद करने का मौका मिला। इस दौरान बच्चो ने शिक्षा, महिला, पर्यावरण, लिंग भेद, समसामयिक विषयों पर आधारित फ़िल्में देखी। फेस्टिवल में पहली बार सिनेमा ऑन व्हील्स जो एक ट्रक में डिजाइन सिनेमा है में बैठकर फिल्में देखने का आनंद बच्चों ने लिया। रौनक ने गोल्ड मेडल फिल्म देखी और कहा कि मुझे बहुत अच्छी लगी। इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक बच्चे को पानी में एक गोल्ड मेडल मिलता है फिर इसका वो क्या करता है इसी पर आधारित है फिल्म। अगले साल फेस्टिवल्स का आयोजन 26 से 28 अगस्त 2025 तक होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top