Bihar

गौशाला में अवैध पार्किंग व दूषित पानी गिराने वाले होंगे दंडित

गौशाला प्रबंधम समिति की बैठक में शामिल एसडीओ

पूर्वी चंपारण,02 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।जिले के चकिया शहर के छोटा बाजार स्थित श्री चकिया गौशाला के विकास को लेकर सेमवार को एसडीओ शिवानी शुभम की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में गौशाला के सदस्यों ने गौशाला में अवैध पार्किंग सहित एक मिष्ठान निर्माता एवं अलम्युनियम फैक्ट्री के प्रदूषित जल के पीने से गाय व उसके बच्चे के बीमार होने की बात को एसडीओ को बताया गया। एसडीओ ने गौशाला परिसर में वाहनों के अवैध पार्किंग करने वाले वाहनो को जप्त कर कठोर करवाई करने का आश्वासन दिया गया,साथ ही उन्होंने दो व्यवसायियों द्वारा गौशाला के आसपास प्रदूषित पानी गिराने पर सख्त कारवाई करने का भी आश्वासन दिया।

उन्होने गौशाला कमिटी के चुनाव के साथ ही सदस्यो को गोशाला की जमीन की मापी कराकर घेराबंदी कराने, नया सदस्य बनाने, गौशाला के बिल्डिंग के किराये में वृद्धि करने पर भी जोर दिया। वही सदस्यो ने बताया कि गोशाला की जमीन पर चल रहे लोक स्वास्थ्य अवर प्रमंडल चकिया द्वारा रूम का भाड़ा नहीं दिया जा रहा है।इस दौरान गौशाला जाने वाले रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने का भी मुद्दा उठाया गया। इस पर चकिया एसडीओ ने भगवान स्वीटस व अलम्युनियम फैक्ट्री सहित सभी अतिक्रमणकारियो पर समुचित कारवाई करने का आश्वासन दिया गया।मौके पर

गौशाला सचिव संदीप सुल्तानिया, उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, कार्यकारणी सदस्य में गोपाल रूंगटा, प्रेम चनानी, संतोष सेक्सरिया, विजय तोदी, श्याम सुन्दर तोदी, व समाजिक कार्यकर्ता विजय लोहिया शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top