RAJASTHAN

जिन्होंने आंखों पर चश्मा लगा रखा है उन्हें अजमेर का विकास नहीं दिखता—देवनानी

जिन्होंने आंखों पर चश्मा लगा रखा है उन्हें अजमेर का विकास नहीं दिखता—देवनानी

अजमेर, 21 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधानसभा अध्यक्ष का पदभार संभालने के एक साल पूर्ण होने पर अजमेर में मीडिया के साथ विचार साझा करते हुए कहा कि एक साल में जनता से जो चुनाव पूर्व वादा किया था वह सब धरातल पर आ गया है। जिन्होंने कोई चश्मा चढ़ा रखा है उन्हें अजमेर का विकास नहीं दिखता। पूरे प्रदेश में अजमेर ही एक मात्र जिला है जहां सभी काम धरातल पर दिखाई देने लग रही हैं। देवनानी ने विधान सभा जयपुर में किए कार्य से लेकर अजमेर के विकास के लिए कामों की लंबी सूची गिनाई और उनसे संबंधित कामों की प्रगति से मीडिया को अवगत कराया।

देवनानी ने कहा कि शहर को सुंदर और विकसित बनाने के लिए हर संभव काम शुरू हो गए हैं। करोड़ों का बजट आवंटित हो चुका है और आगे भी होता रहेगा। अजमेर का विकास और प्रगति बनी रहेगी। उन्होंने शहर के विकास में सभी के सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि उनकी नियत में कोई खोट नहीं विकास सभी के सामने दिखाई देगा।

देवनानी ने अजमेर जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल के सुविधा और संसाधनों के विकास, अजमेर में पेयजल समस्या के समाधान, सड़कों व नालों के निर्माण, बिजली की उपलब्धता, पर्यटन सुविधा, स्वच्छता के कार्य, साइंस पार्क, आईटी पार्क, विश्वविद्यालय, सुरक्षा चौकी व पुलिस थानों की स्थापना से लेकर अन्य तमाम विकास के कार्यों को सिलसिले से गिनाया। नए बजट में नई योजनाओं को प्रोजेक्टों के बजट की भी बात की। उन्होंने विधानसभा भवन को पेपर लैस बनाने, विधानसभा भवन को गुलाबी नगरी के तर्ज पर गुलाबी रंग में रंगने। विधानसभा में सभी सीटों पर आईपैड लगाने। विधायकों को प्रशिक्षित करने विधान सभा के प्रति ब्यूरोक्रेसी को अकाउंटेबल बनाने में मिली सफलता को भी गिनाया।

विधानसभा को म्यूजियम बना कर उसे सबके लिए खोलने। संविधान की गैलरी बनाने की भी रूपरेखा बताई। राजस्थान विधान सभा से सभी का जुड़ाव हो इस लिए ऐसा किया है। दो गैलरी और बन रही है।

अजमेर के प्रति मेरा दायित्व बढ़ जाता है

उन्होंने कहा कि जेएलएन में स्पीकर हैल्प डेस्क की शुरुआत की गई है। जहां 1360 लोगों की मदद 3 अगस्त के बाद से अब तक की जा चुकी है। 95 मरीजों को तो रक्त उपलब्ध कराया। 403 लोगों को इमजेंसी में भर्ती कराया है। सामान्य रूप से 3 हजार मरीजों को मदद उपलब्ध कराई है। हॉस्पिटल में सबको इलाज मिले इसे सुचारू किया है। बगीचे को भी साफ कर बैठने योग्य बना दिया। नए भवनों का लोकार्पण व सुपरस्पेशिलिटी ब्लॉक की बजट घोषणा में की जानी है। उसकी भी हो जाएगी। मेडिकल कॉलेज 60 प्रतिशत बन गया है । सरकार से 25 करोड़ रुपए दिलाए हैं। मेडिसिन ब्लॉक, प्रशासनिक ब्लॉक, क्रिटिकल केयर ब्लॉक की भी यहां प्रशासनिक स्वीकृति मिल रही है। भामाशाह से भी मदद लिया है। हॉस्पिटल में जांचों की व्यवस्था को भी अच्छा किया जा रहा है। अगले माह से मरीजों को स्वाभिमान भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। कॉटेज वार्ड भी बढ़ाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विकास की बहुत सी बातें आपके सामने आ चुकी है। पानी की समस्या से निजात के लिए प्रयास सफल रहे हैं। 48 घंटे में पानी मिल रहा है। इसमें दो प्रयास सफल रहे हैं कि इसमें नौ लीकेज को ठीक किया और वितरण व्यवस्था को ठीक कर दिया है। फायसागर से भी पानी की उपब्धता हुई है। करोड़ों रुपए पेयजल योजना के लिए व रिजर्व स्टोरेज के लिए, पाइप लाइन व मेंटेनेंस के लिए भी उपलब्ध हो रहा है। सरकारी घोषणाओं के आधार पर अजमेर पहला शहर होगा जहां अनाउंसमेंट के आधार पर जमीनों का आवंटन हो गया। अजमेर में सड़कें, आईटी पार्क के लिए भी कार्य प्रगति पर हैं। महावीर सर्कल से सड़क निर्माण, साइंस पार्क, तेलंगाना हाउस का निर्माण कैंसल कराना, फायसागर चौकी स्थापना, दरगाह की चौकी का उद्घाटन, बांग्लादेशी रोहिंग्या के खिलाफ सर्वे की कार्यवाही हुई है। नाम परिवर्तन के काम भी हुए है। विद्यासागर पैनोरमा, वर्किंग वूमन छात्रावास, लोहागल तक रोड लाइट, सड़क व नालों के सुधार की व्यवस्था की गई है। उन्होंने आगे भी सभी के सहयोग की अपेक्षा की।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top