Uttar Pradesh

सर्राफा कारोबारियों का उत्पीड़न करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : नन्दी

महासम्मेलन

–स्वर्णकार समाज ने सर्राफा कारोबारियों को शस्त्र लाइसेंस दिलाने की मांग की

–नन्दी को ज्ञापन सौंप कर स्वर्णकार आयोग के गठन की मांग

प्रयागराज, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी शुक्रवार को करछना के कौवा बाजार में उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित महासम्मेलन में सम्मिलित हुए। जिसमें नन्दी ने सर्राफा कारोबारियों से एकजुट होने की अपील की। वहीं सर्राफा कारोबारियों का उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।

सर्राफा कारोबारियों व ज्वैलर्स ने नन्दी को अपने कारोबार के संरक्षण से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा। जिस पर नन्दी ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत कराकर पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा। स्वर्णकार समाज एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित महासम्मेलन में नन्दी ने कहा कि संघे शक्ति कलियुगे अर्थात कलियुग में संगठन शक्ति ही प्रधान है। संगठन को मजबूत करके अपनी आवाज उठाते हैं तो आवाज को गम्भीरता के साथ ही सरकार और सरकार के प्रतिनिधि सुनते हैं। समस्याओं का निस्तारण करते हैं। इसलिए सभी सर्राफा कारोबारियों और स्वर्णकार समाज के लोगों से अपील है कि एकजुट रहें और हर समस्या का मजबूती के साथ सामना करें।

मंत्री नन्दी ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में जहां गुंडों, माफियाओं का बोलबाला था, अपराधी व बदमाश सर्राफा कारोबारियों के साथ ही अन्य व्यापारियों का उत्पीड़न करते थे, धन उगाही करते थे। वहीं आज इस तरह के अपराधी सलाखों के पीछे हैं या फिर कहीं और हैं। योगी सरकार में कानून का राज है। किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न करने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। नन्दी ने कहा कि अगर कोई अधिकारी, कर्मचारी, गुंडा या बदमाश किसी सर्राफा कारोबारी का उत्पीड़न करता है तो शिकायत आने पर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सर्राफा कारोबारियों व स्वर्णकार समाज के लोगों ने नन्दी को ज्ञापन सौंपते हुए सुरक्षा की दृष्टि से अधिक से अधिक सर्राफा कारोबारियों का शस्त्र लाइसेंस बनवाने की मांग की। कहा कि जिस तरह से मध्य प्रदेश में स्वर्ण कला बोर्ड की स्थापना की गई है, उसी तरह उत्तर प्रदेश में स्वर्णकार आयोग का गठन किया जाए। धारा 411, 412 के सम्बंध में पुलिस द्वारा पूरी छानबीन के बाद ही सर्राफा व्यवसायी पर कार्रवाई की जाए। सर्राफा व्यापारियों ने जीएसटी को सरल करने तथा स्वर्णकार समाज के लोगों को मुद्रा योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा, जिला संरक्षक दिनेश कुमार स्वर्णकार, जिलाध्यक्ष सुमित सोनी, कृपा शंकर सोनी, जितेंद्र कुमार सोनी, कुलदीप स्वर्णकार आदि पदाधिकारीगण एवं सर्राफा कारोबारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top