Uttar Pradesh

संविधान की धज्जियां उड़ाने और आपातकाल लागू करने वाले नहीं समझ सकते संविधान का दर्द : सूर्यप्रताप शाही 

मझवां विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

मीरजापुर, 6 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मझवां विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि जिन लोगों ने संविधान की धज्जियां उड़ाई और आपातकाल लागू किया, वे कभी भी संविधान का दर्द नहीं समझ सकते, जनता इन झूठों को पहचान चुकी है। उपचुनाव में प्रदेश की हर सीट पर भाजपा जीतेगी।

कृषि मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर भाजपा जीत रही है। मिल्कीपुर में भी जीत हासिल होगी। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में केवल कमल का फूल ही खिलेगा। क्योंकि जनता ने धोखाधड़ी करने वालों को पहचान लिया है। बताया कि उनके परिवार के दो सदस्य रासुका में बंद किए गए थे। उनके खिलाफ 30 बार मामले दर्ज किए गए। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में खाद और उर्वरक उपलब्धता है। रवि फसल के लिए सरकार पहले से ही तैयारियों में लगी हुई है। विधान परिषद सदस्य विनीत सिंह ने भी भाजपा उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्य को जीताने की लोगों से अपील की।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top