देवरिया, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्यसभा सांसद कुँवर आर.पी.एन. सिंह ने राज्यसभा में पूर्वांचल खासकर देवरिया,कुशीनगर,महराजगंज,गोरखपुर में गन्ना फैक्ट्री(चीनी मिल) लगाने की बात कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के कार्यकरण पर चर्चा में भाग लेते हुए किया।
उन्होंने सदन में कहा कि 2013-14 में कांग्रेस की सरकार के दौरान देश का कृषि बजट 21,934 करोड़ रुपये था। लेकिन किसान कल्याण को समर्पित मोदी सरकार ने 2024-25 में कृषि और इससे जुड़े सेक्टर्स के लिए बजट 5 गुना बढ़ाकर 1.5 लाख करोड़ रुपए का कर दिया हैं ।केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 11 करोड़ से अधिक अन्नदाता किसानों को 3.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि का वितरण किया गया हैं । सांसद ने सदन में विपक्ष के टोका-टोकी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि तोरा और तोरी में अंतर न जानने वाला विपक्ष भी किसान कल्याण की बात कर रहा हैं ।इनके इसी रवैया के कारण 10 वर्षो से किसानों,पिछडो,दलितों,महिलाओं और नौजवानों ने विपक्ष में बैठाए रखा और फिर नही सुधरे तो आगे भी पांच साल के लिए बैठा दिया। जब इनकी सरकार थी तो इन्होंने क्यों नही किसान सम्मान निधि,स्वायल हेल्थ कार्ड,पीएम सिचाई योजना जैसी योजनाओं को किसानों के लिए चलाया आज प्रधानमंत्री मोदी की इन योजनाओं का लाभ जब किसानों को मिल रहा हैं तो विपक्ष को दर्द हो रहा।
उन्होंने सदन के माध्यम से किसान कल्याण को प्राथमिकता देने और विकासोन्मुख बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक / बृजनंदन यादव