जयपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत विधायकपुरी एवं सदर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले तीन सप्लायरों को पकडा है और उनके पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा 40 किलो 190 ग्राम एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन एक ऑटो बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित अवैध मादक पदार्थ गांजा कूच बिहार, पश्चिम बंगाल से लाकर जयपुर में सप्लाई करते है। फिलहाल आरोपिताें से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने विधायकपुरी एवं सदर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले दुलाल राय निवासी दिल्ली हाल जवाहर नगर जयपुर, विष्णु राय निवासी पुंडीबडी जिला कूच बिहार पश्चिम बंगाल और संजय बर्मन निवासी कूच बिहार जिला कूच बिहार पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा 40 किलो 190 ग्राम एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन एक ऑटो बरामद किया है। आरोपिताें ने यह अवैध मादक पदार्थ गांजा कूच बिहार पश्चिम बंगाल से लाना बताया। आरोपिताें से अवैध मादक पदार्थ गांजा की प्राप्ति स्त्रोत एवं सप्लायर के सम्बन्ध में पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है।
—————
(Udaipur Kiran)