HimachalPradesh

हिन्दी भाषा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किये गए सम्मानित

सम्मानित किए गए कर्मचारी और कवि।

धर्मशाला, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा हिंदी में बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिला भाषा अधिकारी अमित गुलेरी ने बताया कि जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग कांगड़ा द्वारा हिंदी में बेहतरीन कार्य करने के लिए जिला सांख्यिकी विभाग तथा जिला खाद्य नियंत्रक विभाग की अधीक्षक शालिनी को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए लोक संपर्क विभाग के प्रचार सहायक अंकुश तथा प्रवीण कुमार सैनिक कल्याण विभाग को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि एसडीएम संजीव भोट ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है तथा सरकारी कार्यालयों में हिंदी को बढ़ावा दिया जाना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा का तेजी से प्रचार प्रसार सुनिश्चित हो रहा है तथा युवाओं को देश की भाषा के प्रति लगाव होना जरूरी है। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डा सुशील कुमार फुल्ल ने भी हिंदी भाषा के विभिन्न आयामों तथा उसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

डा गौतम व्यथित ने भी हिन्दी के उन्नयन व विकास हेतु कारगर पग उठाए जाने पर बल देते हुए हिंदी भाषा वर्तमान समय की आवश्यकता है तथा हिंदी भाषा को अंगीकार करने के लिए समाज आगे बढ़ सकता है। इस अवसर पर कवियों ने सामाजिक समस्याओं तथा हिंदी भाषा की उपयोगिता पर आधारित रचनाएं सुनाकर खूब रंग जमाया।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top