मुरादाबाद, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिले की कांठ तहसील क्षेत्र में इस वर्ष भी किसान गन्ने में लगे लाल सड़न रोग से परेशान हैं। इस रोग से लगभग आधा से ज्यादा गन्ना पूरी तरह से खराब हो चुका है। पीड़ित किसानों ने लाल सड़न रोग से ग्रसित गन्ने का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।
इस बार भी 0238 प्रजाति के गन्ने में लाल सड़न रोग लगने से किसानों का 40 प्रतिशत गन्ना सूख गया है। कांठ के फतेहपुर विश्नोई गांव निवासी किसान वीरेंद्र विश्नोई ने बताया कि मेरे 15 बीघा खेत में खड़े 0238 प्रजाति के गन्ने में पिछले सीजन की तरह लाल सड़न रोग लगने से गन्ने का खेत सूख गया है। इस बार कीटनाशक दवा का उपयोग पहले इस बीमारी पर कीटनाशक दवाओं का भी प्रभाव नहीं हो रहा है।
कांठ निवासी किसान संजय ढाका ने बताया कि उनके खेत में लगा 0238 गन्ना 15 बीघे का खेत पूरी तरह नष्ट हो चुका है। उन्होंने आगे बताया कि हमने क्षेत्र के किसानों के साथ जिला कृषि अधिकारी को ज्ञापन देकर लाल सड़न रोग से ग्रसित गन्ने का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है। अकबरपुर चैदरी गांव के किसान मोहम्मद उल्ला ने बताया कि पहले ही बारिश व रोग के कारण किसानों का लगभग आधा गन्ना पूरी तरह से खराब हो चुका है, जो बाकी बचा है, उस गन्ने को मिल खराब बताकर लेने से इन्कार कर रही है। इस बाबत उपनिदेशक कृषि व जिला कृषि अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल