वाराणसी,09 जनवरी (Udaipur Kiran) । इस बार सनातनी पौष मास की पूर्णिमा तिथि (13 जनवरी) पर खास संयोग रवि योग और सोमवार के दिन पुण्य सलिला गंगा सहित पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाएंगे। बारह साल बाद इसी दिन से प्रयागराज महाकुंभ की शुरूआत भी हो रही है। पौष पूर्णिमा पर रवि योग सुबह 7 बजकर 15 मिनट से प्रारंभ होगा, जो सुबह 10 बजकर 38 मिनट तक रहेगा। पवित्र नदियों में स्नान के बाद भगवान विष्णु की पूजा भी लोग करेंगे।
शिव आराधना समिति के डॉ मृदुल मिश्र बताते है कि सनातन धर्म में पौष पूर्णिमा का खास महत्व है। गंगा और अन्य पवित्र नदियों में स्नान दान से जीवन में शुभ फल मिलता है। पौष पूर्णिमा तिथि पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की उपासना करने से जीवन में सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। पौष पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 13 जनवरी को सुबह 5:03 बजे से होगी। तिथि का समापन अगले दिन यानी 14 जनवरी को भोर 03 बजकर 56 मिनट पर होगा। ऐसे में पौष पूर्णिमा का स्नान 13 जनवरी सोमवार को ही होगा। प्रयागराज महाकुंभ में पौष पूर्णिमा से स्नान पर्व की शुरूआत होगी। महाकुंभ में पहला शाही स्नान 14 जनवरी मकर संक्रांति,दूसरा 29 जनवरी मौनी अमावस्या,तीसरा 03 फरवरी बसंत पंचमी,चौथा 12 फरवरी माघी पूर्णिमा और पांचवा 26 फरवरी महाशिवरात्रि को होगा। इस बार महाकुंभ में स्नान की 06 तिथियां हैं। महाकुंभ का समापन 26 फरवरी बुधवार को होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी