Uttar Pradesh

कुंदरकी में इस बार कमल खिलेगा और विकास का नया अध्याय लिखा जाएगा : असीम अरुण

कुंदरकी के नानपुर में आयोजित सामाजिक संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते उप्र सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण

मुरादाबाद, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उप्र के उपचुनाव में भाजपा गठबंधन सभी नौ सीटों पर चुनाव जीतेगा। मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में इस बार कमल खिलेगा और विकास का नया अध्याय लिखा जाएगा। पार्टी के उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर को मजबूत समर्थन मिल रहा है। इस बार रामवीर सिंह को जिताएं और कुंदरकी विधानसभा को खुशहाली की ओर बढ़ाएं। यह बातें मंगलवार को उप्र सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कुंदरकी के नानपुर में आयोजित सामाजिक संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने आगे कहा कि सपा सरकार में भ्रष्टाचार, अपराध, रिश्वतखोरी का बोलबाला था। वर्ष 2017 में योगी आदित्नाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनते ही भ्रष्टाचार, अपराध, रिश्वतखोरी पर अंकुश लग गया और प्रदेश में विकास की गंगा बहने लगी। भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाकर अपराधियों का सफाया किया है। मोदी-योगी सरकार दलित व पिछड़ों को सबसे अधिक योजनाओं का लाभ देकर आगे बढ़ा रही है। भाजपा सरकार बंटवारे की राजनीति नहीं, बल्कि जोड़ने की बात करती है।

इस दौरान उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री व मुरादाबाद जनपद के प्रभारी मंत्री अनिल कुमार, कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन में भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल, रालोद जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी आदि काफी संख्या में भाजपा-रालोद पदाधिकारी और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top