Chhattisgarh

इस बार ब़जट कल्याणकारी और समावेशी होगा : मुख्यमंत्री साय

बजट सत्र के पहले दिन कार्यमंत्रणा समिति की बैठक

रायपुर, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन आज मुख्य समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक शुरू हुई, जिसमें कार्य संचालन को लेकर चर्चा की गई।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री साय ने बजट को लेकर कहा कि पिछली बार समावेशी बजट से मोदी गारंटी को पूरा किए थे। इस बार ब़जट भी कल्याणकारी और समावेशी होगा। अटल जी के हर संकल्प को सरकार पूरा करेगी। ट्रिपल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ में बन गई है। नगरीय और पंचायती क्षेत्रों में विकास काम होंगे। अगला सत्र नए विधानसभा भवन में होगा।

बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top