BUSINESS

इस महीने स्टॉक मार्केट में साप्ताहिक अवकाश के अलावा 3 दिन रहेगी छुट्टी

इस महीने स्टॉक मार्केट में 3 दिन रहेगी छुट्टी

– इक्विटी, डेरिवेटिव्स और करेंसी सेंगमेंट में नहीं होगा कामकाज

नई दिल्ली, 8 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अप्रैल महीने की शुरुआत से ही घरेलू शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। इस सप्ताह सोमवार को स्टॉक मार्केट जहां जबरदस्त गिरावट का शिकार हुआ, लेकिन आज बाजार ने शानदार रिकवरी भी की। इस उतार-चढ़ाव वाले माहौल के बीच इस महीने शेयर बाजार में शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के अलावा तीन अन्य दिनों में भी छुट्टी होने की वजह से कोई कारोबार नहीं होगा।

स्टॉक एक्सचेंज के हॉली-डे कैलेंडर के अनुसार इस महीने की पहली छुट्टी गुरुवार यानी 10 अप्रैल को महावीर जयंती की होगी। इसी तरह अगले सप्ताह 14 अप्रैल यानि सोमवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर भी स्टॉक मार्केट बंद रहेगा, जबकि अगले सप्ताह ही शुक्रवार यानी 18 अप्रैल को स्टॉक मार्केट में गुड फ्राइडे की छुट्टी होगी। छुट्टी के दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) बंद रहेंगे। अप्रैल महीने की ये तीनों छुट्टियां इक्विटी, डेरिवेटिव्स और करेंसी ट्रेडिंग सेगमेंट पर लागू होंगी।

स्टॉक एक्सचेंज के हॉली-डे कैलेंडर के अनुसार अप्रैल महीने के बाद इस साल 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर स्टॉक एक्सचेंज बंद रहेगा। इसके अलावा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन 21 और 22 अक्टूबर को दिवाली के अवसर पर, 5 नवंबर को प्रकाश पर्व के मौके पर और 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण स्टॉक मार्केट में छुट्टी रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक

Most Popular

To Top