
जम्मू, 5 मार्च (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने केंद्र शासित प्रदेश में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए कहा कि बजट में लोगों के मुद्दों को नहीं दर्शाया गया है।
सुनील शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के नागरिक बजट सत्र का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लोगों को उम्मीद थी कि सरकार इस बजट सत्र में उनकी समस्याओं का समाधान दर्शाएगी लेकिन अब तक जो कुछ देखने को मिला है, उससे मुझे नहीं लगता कि यह सरकार जनता के मुद्दों को लेकर गंभीर है। वह पाकिस्तान की बात करके कश्मीर के मतदाताओं को वोट का कर्ज चुकाना चाहते हैं। इस पहलू को अब कश्मीर के लोगों ने नकार दिया है।
उन्होंने आगे सज्जाद लोन पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अलगाववाद की उपज है। उन्होंने कहा कि उन्होंने ज्यादातर समय राष्ट्र-विरोधी रहने में बिताया है। हमने उन्हें जगह दी ताकि वे मुख्यधारा में वापस आ सकें लेकिन वह नहीं आ सके। उन्होंने आरोप लगाया कि महबूबा मुफ्ती और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के वहीद पारा को अमरनाथ यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होते देखकर बहुत परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि वह भावनात्मक कार्ड खेलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मैं यह बताना चाहता हूं कि तीन विधायकों वाली पार्टी को वार्ड चुनाव जीतने में भी मुश्किल होगी।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
