Uttar Pradesh

यह बजट शोषित-वंचितों के विकास और भारत के सपनों को उड़ान देने वाला : संदीप सिंह

यह बजट शोषित-वंचितों के विकास और भारत के सपनों को उड़ान देने वाला: संदीप सिंह

– भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की संगोष्ठी

अलीगढ़, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह ‘संजू भैया’ ने अलीगढ़ भाजपा द्वारा आयोजित ‘केंद्रीय बजट 2024-25 संगोष्ठी’ को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बजट, शोषित-वंचितों के विकास और भारत के सपनों को उड़ान देने वाला है। इस बजट से शिक्षा क्षेत्र को बहुत फायदा होगा। छात्रों को अनेक मामलों में सफलता दिलाएगा।

सरकार ने एजूकेशन लोन के लिए 10 लाख रुपये तक छात्रों को देने की घोषणा की है। सैकड़ों संस्थान भारत सरकार ने खोलने का निर्णय लिया है। बजट में आईआईएम, आईआईटी, आटीआई, विश्वविद्यालय खोलने का प्रावधान शामिल है। उन्होंने बजट को गरीबों के हक में बताते हुए कहा कि इस बजट में ग़रीबों के लिए तीन करोड़ नए घर देने का निर्णय लिया गया है। निःशुल्क वितरित होने वाले राशन को भी अगले पाँच वर्ष तक बांटते रहने का निर्णय लिया गया है।

बजट में किसान, युवा, महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान

किसान हितों की चर्चा करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए दलहन-तिलहन की फसलों को बढ़ावा देने के लिए बजट में 01.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान एग्रीकल्चर सैक्टर के लिए हुआ है। बेसिक शिक्षा मंत्री ने युवाहित की चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट में युवाओं का भी ख्याल रखा है। सरकार ने युवाओं में स्किल डेवलपमेंट के लिए बहुत कार्य किया है। बजट में युवाओं के हित का ध्यान रखा गया है। 500 टॉप कम्पनियां में 01 करोड़ छात्रों को इंटर्नशिप मिलने का रास्ता साफ हुआ है। इंटर्नशिप के दौरान उनको मानदेय भी दिया जायेगा।

आम लोगों से जुड़ी जरूर का रखा गया ख्याल

उन्होंने कहा कि सरकार ने आम लोगों से जुड़ी जरूरतों का ख्याल रखा है और बजट में सोना, चाँदी, मोबाइल, चमड़े का सामान, सोलर आदि सस्ते करने के प्रबंध किये हैं। नौकरीपेशा वाले लोगों को भी शानदार लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत नित नयी ऊँचाइयों को छू रहा है। यह बजट रोज़गार, स्वरोज़गार व नयी आशा लेकर आया है। यह बजट देश के विकास से जुड़े दूरगामी प्रयासों को फलीभूत करेगा। विपक्ष के ज़हरीले और भ्रमित करने वाले वादे इरादों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने में सफल हुए हैं। इसमें कार्यकर्ताओं के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।

विरोधियों पर जमकर किया प्रहार

इस दौरान मंत्री संदीप सिंह ने विरोधियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विरोधियों ने झूठ, फ़रेब से जनता को बरगलाया। जनता के विश्वास के साथ धोखा किया। जनता सब समझ रही है और आने वाले समय में इन विपक्षियों के झूठ का पर्दाफाश खुद जानता ही अपने मतों के प्रयोग से करेगी।

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा / राजेश

Most Popular

To Top