Jammu & Kashmir

सांप्रदायिक सदभाव की मिसाल है यह कारीगर

जम्मू,, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जम्मू में रविवार को दशहरें का पर्व बड़ी ही धूधाम से मनाया जाएगा लेकिन इस दशहरे में उन मुस्लिम कारीगरों की भी अहम भूमिका रहेगी जो कि करीब एक माह से जम्मू में रहकर यहां पर दशानंद को बना रहे है। जम्मू के परेड गांधीनगर सहित अन्य स्थानों पर होने वाले रावण मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों को यह मुस्लिम कारीगर ही तैयार करते है। यूपी से आने वाले इन कारीगरों में कुछ तो ऐसे है जो कि तीन दशकों से भी अधिक समय से जम्मू में आकर रावण मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों को बना रहे है।

दरअसल बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा तो है पर यह कारीगर भी सांप्रदायिक सदभाव की मिसाल है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top