जयपुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम हेरिटेज द्वारा अभियान चलाकर अवैध रूप से मीट और मांस बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में नगर निगम हेरिटेज की पशु प्रबंधन शाखा टीम ने मंगलवार को चारदीवारी के अलग-अलग इलाकों में नियमों के विपरीत खुले में मांस बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 13 दुकानों को सीज किया है। वहीं निगम हेरिटेज कमिश्नर ने मंगलवार के दिन मीट और मांस की दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए।
पशु प्रबंधन शाखा के उपायुक्त और चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश शर्मा ने बताया कि आम जनता द्वारा मिल रही शिकायतों के आधार पर आज पशु प्रबंधन शाखा के दस्ते ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसके तहत बास बदनपुरा, गंगापोल और सुभाष चौक इलाके में 13 दुकानों को सीज किया गया है। जबकि 30 किलो से ज्यादा दूषित मीट और मांस को जब्त कर नष्ट किया गया है। इसके साथ ही नियमों के विपरीत आज दुकान खोलने वाले दुकानदारों के 52 हजार रुपये के नकद चालान भी काटे गए हैं।
नगर निगम हेरिटेज कमिश्नर अरुण हसीजा ने बताया कि अवैध रूप से मीट और मांस बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम द्वारा अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को 13 दुकानों को सीज किया गया है। वहीं बड़ी संख्या में दूषित मीट और मांस को जब्त कर नष्ट करने के साथ ही नगद चालान भी काटे गए हैं। भविष्य में भी यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कमिश्नर अरुण कुमार हसीजा ने कहा कि अब से जयपुर शहर के नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र में मंगलवार के दिन मीट और मांस की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेगी। इस मामले में जो भी दुकानदार या व्यक्ति दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश