वाराणसी,12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । धर्म नगरी काशी में तेरह दिवसीय राणीसती दादी मंगल महोत्सव व प्रभातफेरी की शुरूआत मंगलवार से हुई। पहले दिन मंगलकलश व ध्वज प्रभातफेरी गोलघर गौशाला से प्रारम्भ होकर रामकटोरा स्थित दादी मंदिर तक निकली। प्रभातफेरी में शामिल श्रद्धालुओं ने राणी सती के ध्वज के साथ मंगल कलश सिर पर रखा था।
मंदिर पर प्रभातफेरी का स्वागत
राणीसती धाम समिति के मंत्री निधिदेव अग्रवाल,आनंद तुलस्यान और संजय झुनझुनवाला ने किया। समिति के मंत्री निधिदेव ने बताया कि राणीसती दादी मंगल महोत्सव व प्रभातफेरी के रजत जयंती वर्ष में रामकटोरा मंदिर में अनेक आयोजन हो रहे है। राणीसती दादी मंदिर की ओर से वर्ष 1999 से प्रारम्भ वार्षिक 13 दिवसीय मंगलकलश व ध्वज प्रभात फेरी इस वर्ष 23 नवम्बर तक प्रतिदिन सुबह 6 बजे तथा 24 नवम्बर को गौशाला से ही सुबह साढे सात बजे विशाल शोभायात्रा निकलेगी। इसी प्रकार रोजाना 23 नवम्बर तक प्रभातफेरी निकलेगी। अंतिम दिन 24 नवम्बर को गौशाला से सुबह साढ़े सात बजे श्री राणीसती दादी शोभायात्रा प्रारम्भ होकर रामकटोरा मंदिर जाएगी। 24 नवम्बर मंगसिर बदी नवमी को मंदिर में सुबह मंगला आरती के साथ पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगा। मंगसिर बदी नवमी को मंदिर में दोपहर एक बजे से 501 महिलाएं सामूहिक मंगल पाठ करने के साथ विविध अनुष्ठान में शामिल होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी