Haryana

जींद: सड़क हादसे में घायल तीसरी महिला की मौत

मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा ले जाते हुए परिजन।

जींद, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नेशनल हाइवे 152डी पर रविवार शाम हुए सड़क हादसे में घायल तीसरी महिला की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में रामकिशोर और विद्या देवी की पहले ही मौत हो चुकी थी जबकि मंजू राठी की गंभीर हालत देख पीजीआई रोहतक रेफर किया गया था। जहां उपचार के दौरान साेमवार काे उसकी मौत हो गई। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजस्थान के नागोर जिले के मकराना के पास रादड भवन निवासी रूचि ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 फरवरी को उसके दादा ससुर राजाराम लाहौरी का निधन हो गया था। उसकी अस्थियां लेकर वह अपने पति रामकिशोर, बुआ विद्या देवी, मंजू राठी और बेटे सात साल के शिवांश के साथ हरिद्वार जा रहे थे। रविवार सुबह वह घर से निकले और इसके बाद नारनौल के पास नेशनल हाईवे नंबर 152डी पर चढ़ गए। गाड़ी को उसका पति रामकिशोर चला रहा था। जब हाइवे पर वह जींद की सीमा में पहुंचे तो उनके आगे चल रहे पिकअप गाड़ी ने अचानक से ब्रेक मार दिए। इससे पीछे चल रही उनकी बलेनो गाड़ी पिकअप में जा घुसी।

इसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने प्राइवेट व्हीकल का इंतजाम कर उन्हें नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकितसकों ने उसके पति रामकिशोर, बुआ विद्या देवी को मृत घोषित कर दिया जबकि उसकी बुआ मंजू राठी की गंभीर हालत देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई में उपचार के दौरान उसकी बुआ मंजू राठी की भी मौत हो गई। सोमवार को पुलिस ने नागरिक अस्पताल में मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने घायल रूचि की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top