नाहन, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।जिला सिरमौर में पिछले 2 दिनों से बारिश व हिमपात के क्रम जारी है। जिला की सबसे ऊँची चोटी चूड़धार पर शुक्रवार और शनिवार को सीजन का तीसरा हिमपात हुआ। बर्फबारी व् बारिश से जिला में शीत लहर जारी है। चूड़धार में जहां तीन से चार फीट बर्फबारी हो चुकी है वहीं मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रो नोहरा धार, संगड़ाह, हरिपुरधार, शिलायी आदि क्षेत्रों में भी हिमपात हुआ है व मैदानी क्षेत्रों में रुक रुक कर वर्षा का क्रम जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर