Uttrakhand

केदारनाथ उपचुनाव की मतगणना की तैयारी पूरी, तीसरी आंख की रहेगी नजर

मतगणना को लेकर लगाए गए सीसीटीवी की जानकारी देते जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सौरभ गहरवार

– ईवीएम मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गईं

– पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस के लिए लगाई गई हैं दस-दस टेबल

– सामान्य प्रेक्षक के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

रुद्रप्रयाग, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव सीट की मतगणना 23 नवंबर (रविवार)) को सुबह आठ बजे से खेल विभाग कॉम्पलेक्स अगस्त्यमुनि में होगा। निर्वाचन की ओर से मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ईवीएम की मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि 23 नवंबर को केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन की मतगणना प्रातः 8 बजे से शुरू की जाएगी। मतगणना को लेकर कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। मतगणना के लिए 103 कार्मिक रिजर्व सहित तैनात किए गए हैं। सभी कर्मचारियों की रेंडमाइजेशन की कार्रवाई पूरी की जा चुकी है। मतगणना स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तनाती के साथ ही त्रिस्तरीय घेरा तैयार किया गया है। अंदरूनी घेरे में सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स,मिडिल घेरे में आम पुलिस और बाहरी घेरे में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन ने मतगणना की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने और अधिकारी और कार्मिकों मतगणना प्रक्रिया निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि ईवीएम से मतगणना के लिए 14 टेबिल लगाई हैं। पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) के लिए 10-10 टेबिल लगाई गई हैं। सभी अधिकारी-कार्मिक शनिवार सुबह छह बजे तक मतगणना स्थल पर पहुंच जाएं। मतगणना से पूर्व सभी कार्मिकों का तृतीय रेंडमाइजेशन होगा। साथ ही कौन कार्मिक किस टेबल पर तैनात होगा इसकी जानकारी भी सुबह दी जाएगी। मतगणना हॉल में मोबाइल फोन एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने उम्मीदवारों और एजेंटों को स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम मशीनों और मतगणना हॉल में की जाने वाली मतगणना के लिए लगाए गए सीसीटीवी के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतगणना हॉल सहित पूरे मतगणना परिसर में 17 प्वांइंटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनका सभी का डिस्प्ले कंट्रोल रूम में दिखाया जा रहा है। जिसमें कोई भी उम्मीदवार और उनके एजेंट ईवीएम मशीनों की सुरक्षा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बता दें कि केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान कुल मतदाताओं 90,875 में से 53,513 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। उपचुनाव में 58.89 फ़ीसदी मतदाताओं ने मतदान किया। इन सभी मतदाताओं में से 28,345 महिला और 25,168 पुरुष मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top