
धर्मशाला, 08 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत नूरपुर में पंजाब के दो नशा तस्करों से पकड़ी गई चार किलो 30 ग्राम चरस के मामले में एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में चंबा निवासी ब्यास देव पुत्र सीखो, गांव चेयिल, डाकखाना जांगी, जिला चंबा को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस थाना नूरपुर के तहत कंडवाल में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई थी। जिसमें नांकाबंदी के दौरान गाड़ी नम्बर पीबी06-एई-4569 (स्विफ्ट डिज़ायर) से अमित कौशल पुत्र ओमप्रकाश कौशल निवासी एचएम/41 नजद गेट हकीमन अमन वेन्यु अमृतसर पंजाब व गुरप्रीत सिंह पुत्र रमरीक सिंह निवासी गांव मजीठा रोड़ जगदम्बा कलोनी अमृतसर पंजाब के कब्जे से 4 किलो 30 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी। जिसपर उपरोक्त आरोपितों को गिरफतार करके उनके खिलाफ थाना नूरपुर में बीते सात मार्च को दर्ज किया गया था।
इस मामले में गिरफतार आरोपितों से की गई पूछताछ व तथ्यो की जांच के आधार पर यह पाया गया है कि इस अभियोग में और भी लोग नशे के इस अवैध कारोबार में शामिल है। जिनकी तलाश जिला पुलिस नूरपुर द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगातार अमल में लाई जा रही थी। जिला पुलिस नूरपुर द्वारा पेशेवर ढ़ग से कार्यवाही करते हुये मंगलवार को इस मामले में शामिल एक अन्य आरोपी ब्यास देव पुत्र सीखो गांव चेयिल, डाकखाना जांगी, जिला चम्बा को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
