Delhi

कालिंदी कुंज में ग्रोसरी शॉप पर गोली चलाने के मामले में तीसरा आरोपित गिरफ्तार 

नई दिल्ली, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की दक्षिणी रेंज की टीम ने हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के मामले में अजीत सिंह उर्फ अजीता नामक तीसरे आरोपित को गिरफ्तार किया है। यह मदनपुर खादर दिल्ली का रहने वाला है, जिसकी पुलिस को सात महीने से तलाश थी। इसके खिलाफ कालिंदी कुंज थाने में मामला दर्ज है।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि 19 अप्रैल को मालवीय नगर में एक ग्रॉसरी शॉप पर फायरिंग हुई थी, जिसमें दुकान मालिक के पैर में गोली लगी थी। उस मामले में पुलिस को अजीत सिंह की तलाश थी। क्राइम ब्रांच के एसीपी नरेश सोलंकी की देखरेख में इंस्पेक्टर विजयपाल दहिया की टीम को इस वांछित के बारे में सूचना मिली। उसी के आधार पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाया और उसे धर दबोचा।

पुलिस पूछताछ में अजीत ने बताया कि वह धन उगाही और फायरिंग के मामले में शामिल था। उसके साथी दीपक और सोनू नशे के आदी थे और वारदात के दिन गांजा खरीदने के लिए पैसे की जरूरत थी। इसीलिए वे रुपये की मांग करने के लिए उपरोक्त ग्रॉसरी शॉप पर गए थे। जब दुकान के मालिक ने रुपये देने से मना किया तो इन्होंने गोली चला दी थी। उस मामले में दीपक और सोनू पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। अजीत सिंह की कालिंदी कुंज इलाके की पुलिस को तलाश थी।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top