Uttrakhand

काठगोदाम स्थित बैली ब्रिज के नट बोल्ट ही खोलकर ले गए चोर

काठगोदाम स्थित बैली ब्रिज के नट बोल्ट ही खोलकर ले गए चोर

हल्द्वानी, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । चोर काठगोदाम स्थित बैली ब्रिज के नट बोल्ट खोलकर ले गए। न तो विभाग को भनक लगी और न ही चंद कदम दूरी स्थित चाैकी की पुलिस को। ट्रैफिक गुजरने से दिक्कत होने पर विभाग के पुल की जांच करने पर यह खुलासा हुआ। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। अप्रैल 2022 से पहले कुमाऊं के पर्वतीय जिलों को जोड़ने वाले कलसिया नाले पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था।

इसके बाद से पर्वतीय क्षेत्रों में आवाजाही के लिए संकट खड़ा हो गया था, इस पर प्रशासन व एनएच ने पुल के पास में ब्रिज बनाने की योजना बनाई। अप्रैल में ही तैयार कर पुल पर यातायात चालू कर दिया गया। लंबे समय तक यह साथ देता रहा लेकिन पिछले कुछ समय से इसमें दिक्कत आने लगी। एनएच विभाग के अधिकारियों के अनुसार समय-समय पर ढीले नट-बोल्ट को कसा जाता रहा।

इसी बीच चोरों ने इन्हें चोरी कर लिए। अब स्थिति यह आ गई कि मरम्मत के लिए पुल को पूरी तरह बंद करना पड़ रही है। आवाजाही दूसरे पुल से होगी। एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि बुधवार (आज) से काठगोदाम कलसिया पर बना बैली ब्रिज 25 मार्च तक बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि इस अवधि में पुल के डेक प्लेट्स को खोलकर दोबारा लगाना है। चोरों ने नट-बोल्ट चोरी किए हैं। इससे पुल को नुकसान पहुंचा है।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top