भागलपुर, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के सनोखर थाना क्षेत्र के चंडिका स्थान मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर महारानी की सोने की टिकली (मंगलिका), चांदी का मुकुट, चांदी का प्लेट, चांदी का लोटकी और 25 हजार रुपये नकद चुरा लिए। इतना ही नहीं, चोर दान पेटी को भी उठाकर अपने साथ ले गए। मंदिर के पुजारी बांके पंडित ने बताया कि रात करीब 8 बजे मंदिर के सभी ताले लगाकर वे घर चले गए थे।
सोमवार सुबह जब गांव के लोग पूजा-अर्चना करने पहुंचे तो उन्होंने मंदिर का ताला टूटा हुआ पाया और दान पेटी गायब देखी। यह खबर मिलते ही पुजारी मंदिर पहुंचे और चोरी की पुष्टि की। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। सनोखर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि चोरों का सुराग लगाया जा सके। इस चोरी की घटना से गांव वासियों में आक्रोश और चिंता का माहौल है। लोग मंदिर की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर