West Bengal

पोलबा में चोरों का आतंक, दो दिनों में दो चोरी की घटनाएं

हुगली, 27 मई (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के पोलबा में आजकल चोरों का आतंक है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पोलबा के बीरेंद्रनगर इलाके में गत दो दिनों में दो घरों में चोरी की घटनाएं घटी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रविवार को पोलबा के बीरेंद्रनगर उत्तरपाड़ा में मोंटू शसमल के घर में चोरी हुई। ताला तोड़कर नकदी व सोने के जेवरात चोरी कर लिए गए। सोमवार रात इसी गांव के सहदेव प्रधान के घर चोरी हो गई। मकान मालिक और उनका परिवार काली पूजा के लिए पूर्व बर्दवान में एक रिश्तेदार के घर गए थे। मंगलवार सुबह जब वह घर लौटे तो पाया कि घर में चोरी हो चुकी थी।

पता चला है कि चोरों ने दो मंजिला मकान में कई अलमारियां खोली और पंद्रह हजार रुपए नकद, सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। शिकायत मिलने पर पोलबा थाना मौके पर जांच के लिए गई। ग्रामीण चाहते हैं कि पुलिस चोरों के गिरोह को जल्द से जल्द पकड़े।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top