भागलपुर, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के चित्रा टॉकीज वार्ड संख्या एक निवासी रवि शंकर राजहंस उर्फ बब्लू राजहंस के दो दिन से बंद पड़े घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
घटना के बाबत मकान मालिक शंकर राजहंस उर्फ डब्लू राजहंस ने सुल्तानगंज थाने रविवार को आवेदन देकर बताया है कि 25 अप्रैल की सुबह 9:00 बजे अपने घर में ताला लगाकर हम बेटी की रिश्ता की बात को लेकर सभी परिवार के सदस्य टाटा चले गए थे। जब 27 अप्रैल को अहले सुबह 3:00 बजे अपना घर पहुंचा तो देखा कि घर का सारा ताला टूटा हुआ है और घर में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है।
उन्होंने थाने में दिए गए आवेदन में जिक्र किया है कि चोरों ने घर का गोदरेज का ताला तोड़कर उसमें रखे 10 लाख 40 हजार रुपए नगद, 7 भर सोना, 400 ग्राम चांदी एक कैमरा, लैपटॉप और घर में रखे अन्य बहुमूल्य सामान की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई है। उन्होंने बताया कि अपनी बेटी के दहेज में देने के लिए रुपए और सोने चांदी का आभूषण घर में रखा था। इस घटना के बाद पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं क्षेत्र में चोरों का दहशत व्याप्त हो गया है। वहीं घटना किसी सूचना पर सुलतानगंज थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन करते हुए अज्ञात चोरों की तलाश में जुड़ गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
