Uttar Pradesh

जमीन के अंदर गड़े गहने तक चुरा ले गए चोर

महिला

जालौन, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बबीना के मुहल्ला धन्नी में एक अजीबोगरीब चोरी की घटना घटी। अज्ञात चोरों ने एक माह से सूने पड़े घर पर धावा बोलकर जमीन के अंदर गड़े सोने चांदी के जेवर चुरा लिए। घर के मालिक को पड़ोसियों ने सूचना दी कि घर का दरवाजा खुला है।

पीड़िता सुशील देवी ने बताया कि वह अपनी बहू की डिलीवरी के कारण एक माह से अपने लड़के के पास थी। जब वह मंगलवार सुबह घर पहुंची, तो उसने देखा कि घर के अंदर जमीन पर खुदाई की गई है और बक्से और सेफ में रखे सामान और जेवर गायब थे। चोरों ने दो हार, चार अंगूठी, चार कंगन, दो मंगल सूत्र, ब्रजबाला, दो हाफ पेटी, दो जोड़ पायल, बच्चों के हाथों के चूड़े और करधनी इत्यादि चुरा लिए।

चोर बगल वाले घर से चढ़कर सूने घर में उतरे और जमीन के अंदर गड़े हुए जेवर ले गए। थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह का कहना है कि मामला संदिग्ध दिखाई दे रहा है और जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top