CRIME

गौशाला में लगी स्ट्रीट लाइट पर चोरों ने हाथ साफ किया

टूटा पड़ा खंभा

महोबा 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गौशाला में लगी स्ट्रीट लाइट का खंभा काटकर चोर लाइट को चुरा ले गए। मंगलवार को ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। जनपद के खन्ना थाना क्षेत्र के सिरसी खुर्द गांव ग्राम प्रधान राजाराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गौशाला में लगी लाइट को चोर खंभा काट कर चुरा ले गए हैं। इससकी सूचना पहले ही डायल 112 पर दे दी है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना की जानकारी हासिल करते हुए मामले की जांच शुरू की है। थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि गौशाला में चोरी की घटना की तहरीर प्राप्त हुई है, मामले की जांच कराई जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी

Most Popular

To Top