शिमला, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । शिमला के सुन्नी उपमंडल के तहत घर के ताले तोड़कर लाखाें रुपए के जेवरात के साथ नगदी की चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित का परिवार निजी काम से घर से बाहर गया था। अगले दिन जब वह वापिस लौटे तो पाया कि घर के ताले टूटे हुए है। अलमारियों के लाकर भी टूटे हुए और घर से सोने चांदी के गहने समेत नगदी गायब है। पीड़ित ने इस बारे में थाना सुन्नी में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय राम लाल पुत्र किंटू राम निवासी गांव घरयाणा पोस्ट एवं तहसील सुन्नी, जिला शिमला ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि 13 अक्तूबर की वह निजी काम से दोपहर बाद 2 बजे बाहर गए थे।
अगले दिन सुबह 11 जब वह घर पहुंचे, तो देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ था। घर के लाकर टूटे हुए थे और सारा सोने का जेवर जिसमें तीन सोने की अंगूठियां, दो जोड़ी बालियां, एक जोड़ी झुमका, एक जोड़ी टॉप्स और दो सोने की नाक की बालियां, एक सोने का मंगल सूत्र, एक चांदी का मंगल सूत्र, दो जोड़ी चांदी की पायल और 43,000 रुपये भारतीय मुद्रा की नकदी थी। नकदी समेत सारा जेवरात चोरी हो गई। जेवरात की कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है।
सर्दियों में शिमला में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है। ऐसे में शिमला पुलिस ने सतर्क रहने की सलाह दी है। अगर आप घर से बाहर जा रहे है तो अपने पड़ोस या नजदीकी थाने में इसकी सूचना दे सकते है। घरों में जेवरात रखने की बजाए बैंक लॉकर का प्रयोग कर सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा