Haryana

पलवल में चाेराें ने दुकान से लाखाें का सामान चुराया

Palwal: Gang of thieves cleaned goods worth Rs 4 lakh from the shop, the shutter was found broken in the morning

पलवल, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पलवल जिले में बीती रात चाेराें ने कपड़े की दुकान में शटर का ताला तोड़कर चार लाख के कपड़े व अन्य सामान चाेरी कर लिया।

सूचना मिलने पर उटावड थाना पुलिस ने बुधवार काे मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। उटावड़ थाना प्रभारी हरी किशन ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि ढकलपुर गांव निवासी मुशर्रफ ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसने उटावड़ चौक के नजदीक कपडों की दुकान खोली हुई है। साेमवार की रात वह अपनी दुकान बंद करने के बाद घर चला गया। मंगलवार की सुबह उसे सूचना मिली कि उसकी दुकान का शटर टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही वह दुकान पर पहुंचा, तो उसकी दुकान का शटर टूटा हुआ था और दुकान का सामान फैला पड़ा था।

जिसकी सूचना उसने तुरंत 112 पर पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान का मौका मुआयना किया। जिसके बाद उससे उटावड़ थाना में लिखित शिकायत देने की बात कहकर पुलिस लौट गई। उसने दुकान में सामान की जांच की, तो दुकान से चोर करीब 4 लाख रुपए कीमत के कपड़ों को चोरी कर ले गए और दुकान में लगे डबल बैटरी के इन्वर्टर सहित अन्य सामान को भी चोरी कर ले गए। सामान की लिस्ट के साथ उसने लिखित शिकायत उटावड़ थाना पुलिस को दे दी। पुलिस ने दुकान मालिक ढकलपुर गांव निवासी मुशर्रफ की शिकायत पर चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों का सुराग लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top