Haryana

फरीदाबाद : शटर काटकर चोरों ने शोरूम से चुराए 80 लाख के फोन 

जवाहर कॉलोनी स्थित मोबाइल शोरूम।

फरीदाबाद, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । जवाहर कॉलोनी में स्थित रस्तोगी मोबाइल पैलेस में मंगलवार देर रात एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने शोरूम का शटर काटकर करीब 80 लाख रुपए के मोबाइल चुरा लिए। मामले की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शोरूम मालिक अश्विनी उर्फ राजू ने बताया कि वह रात करीब साढे दस बजे दुकान बंद करके घर गए थे। सुबह जब वह शोरूम पहुंचे तो शटर कटा हुआ मिला और अंदर रखे कीमती मोबाइल गायब थे। घटना की सूचना मिलते ही सारन थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सब इंस्पेक्टर राम कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी में एक जाली नंबर की क्रेटा कार और तीन-चार चोर दिखाई दिए। पीडि़त दुकानदार का कहना है कि इस इलाके में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं और पुलिस इन पर अंकुश लगाने में विफल रही है। पुलिस ने शोरूम मालिक की शिकायत दर्ज कर ली है और चोरों की तलाश में जुट गई है। विशेष टीमें गठित कर आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top