CRIME

नवादा में चोरों ने लाखों की सम्पति उड़ाई

घर मे भिखरे समान

नवादा , 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।नवादा नगर थाना क्षेत्र के गोनावा गांव में चोरो ने एक घर से लाखों की चोरी कर ली। गुरुवार को पड़ोसियों ने पुलिस को खबर की, तब कहीं थाने में जाकर मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने ही गृह स्वामियों को किवाड़ खोलकर बाहर निकाला ।बेखौफ चोरों ने घर में सो रहे परिवार को कमरे में बंद कर करीब ढाई लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 25 हजार रुपये चोरी कर ली। गृह स्वामी को कमरे में बंद कर चोरों ने बाहर से ताला लगा कर घटना को अंजाम दिया है।

परिवार के लोग पड़ोसी की मदद से पुलिस के सहारे बंद दरवाजा को खुलवाया।बाहर आकर कमरों में जांच की तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था और करीब ढाई लाख रुपये के सोना-चांदी के जेवरात और 25 हजार की नकदी गायब थी।

पीड़ित गृहस्वामी मधुसूदन सिंह ने इस वारदात की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी और बताया कि चोर छत से घर में आ धमके और घर में रखी करीब ढाई लाख के सोने-चांदी की ज्वेलरी और 25 हजार नगदी खंगाल कर ले गए।

सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित गृहस्वामी मधुसूदन सिंह के पुत्र सोनू नयन ने बताया कि घटना से परिवार सकते में है और अब त्योहार के समय सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बनी हुई है।

त्योहारों के समय सुरक्षा के बड़े दावों के बावजूद चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इस संबंध में नगर थाना के थानाध्यक्ष अविनाश कुमार का कहना है कि पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है और उन्हें जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।

वारदात स्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं, जिनके आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। वहीं, इस वारदात से आसपास के ग्रामीणों में भी भय का माहौल है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top