Jammu & Kashmir

कठुआ में चोरों के हौसले हुए बुलंद

जम्मू,, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कठुआ जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला लच्छीपुर क्षेत्र का है, जहां चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए पांच तोले सोना चुरा लिया। घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था, जिसका फायदा उठाकर चोर आसानी से वारदात को अंजाम देने में सफल रहे। स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही थीं, लेकिन पुलिस को सूचित करने के बावजूद कोई कड़ी निगरानी नहीं की गई। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लोगों में इस घटना को लेकर भारी रोष है। उनका कहना है कि चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और पुलिस गश्त की कमी से उन्हें खुली छूट मिल रही है। क्षेत्रवासी पुलिस से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जाए और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top