भरतपुर, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । थाने से 200 मीटर दूर भुसावर कस्बे के सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की खिड़की काटकर चोर अंदर घुसे और फिर तिजोरी काटकर 8.14 लाख रुपये ले गए। सुबह कैशियर बैंक पहुंचा तो खिड़की की ग्रिल कटी हुई मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक का मुआयना किया।
पुलिस ने डॉग स्क्वॉड समेत अन्य टीमों को बुलाकर मौके से सबूत जुटाए। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक फुटेज में चोर नजर आया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
पुलिस स्टेशन से बैंक की दूरी महज दाे साै मीटर है।
पुलिस स्टेशन से बैंक की दूरी महज दाे साै मीटर है।
बैंक कैशियर हरिप्रसाद ने बताया कि बस स्टैंड के पास दी भरतपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक है। मैं सुबह 9.50 बजे बैंक पहुंचा। वहां मैन गेट के पास ही सामने की तरफ खिड़की है। देखा कि खिड़की की ग्रिल कटी हुई हैं। 12 जगह से ग्रिल काटी गई थी। बैंक से 200 मीटर दूर ही थाना है। पहले बैंक मैनेजर पवन तिवारी को फोन किया और फिर दो लोगों के साथ पुलिस थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में बैंक का ताला खोला। बैंक में तिजोरी को संभाला तो उसे भी गैस कटर से काटा गया था। तिजोरी में दो बॉक्स थे। एक ऊपर और दूसरा नीचे। ऊपर वाले बॉक्स में आठ लाख 14 हजार 200 रुपये थे। चोर इसे काटकर पूरी रकम ले गए। नीचे वाले बॉक्स में एक लाख एक हजार 985 रुपये थे, जो बच गए।
थाना इंचार्ज सुनील गुप्ता ने बताया कि बैंक में चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और मौका-मुआयना किया। डॉग स्क्वॉड समेत अन्य टीमों को बुलाकर सबूत जुटाए। बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एक फुटेज में आरोपित नजर आ रहा है। यह रात 12.30 बजे के आसपास का है। इसमें सफेद हुडी पहने एक युवक बैंक के अंदर घूमते दिख रहा है। वह बैंक के सीसीटीवी को ढूंढता है। फिर कुछ देर बाद सीसीटीवी बंद हो जाता है।
सुनील गुप्ता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में युवक का चेहरा साफ नजर आ रहा है। युवक के हाथ में कैंची या किसी हथियार जैसी चीज नजर आ रही है। उसके हुलिए के आधार पर तलाश कर रही है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित