Delhi

चोरों ने घर से लाखों के आभूषण व नकदी पर किया हाथ साफ

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शाहदरा जिले के जगतपुरी इलाके में चोरों ने एक घर से 350 डॉलर व 50 हजार रुपये नकद, 30 तोला सोना व 500 ग्राम चांदी पर हाथ साफ कर दिया। इस दौरान पीड़ित परिवार घर में ताला बंद करके किसी काम के चलते रोहिणी गया हुआ था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित चोर फरार हैं। पुलिस के अलावा क्राइम व एफएसएल की टीमों ने मौके से जरूरी सुराग जुटाए हैं।

इसके अलावा, मामला दर्ज करने के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालकर पुलिस चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित 69 वर्षीय बुजुर्ग शिवेंद्र कुमार तिवारी परिवार के साथ जगतपुरी इलाके में रहते हैं। वह बीएसएनएल से सेवानिवृत्त हैं और घर पर ही रहते हैं।

चार अप्रैल दोपहर करीब एक बजे वह परिवार के साथ किसी काम से रोहिणी गये हुए थे। उन्होंने घर के मुख्य द्वार व आलमारियों में अच्छे से ताला लगाया था। लेकिन छह अप्रैल को पीड़ित के पड़ोसी गौरव ने कॉल कर उन्हें बताया कि उनके घर का ताला खुला हुआ है। पीड़ित ने अपने एक मित्र हितेश गुप्ता को जाकर देखने के लिए कहा और शिवेंद्र की पत्नी व बेटा भी घर पहुंचे। घर की जांच करने पर आलमारी का ताला भी टूटा हुआ मिला और कान के सोने की आठ बालियां, एक चेन, दो लॉकेट, एक मंगल सूत्र, एक नथ, चार कंगन, चार अंगूठी समेत कुल 30 तोला सोना और चांदी की एक अंगूठी, 10 सिक्के, तीन जोड़ी पाजेब समेत कुल 500 ग्राम चांदी, एक कैमरा, 50 हजार नकद व 350 डॉलर गायब थे। पीड़ित की ओर से मामले की सूचना पुलिस को देकर केस दर्ज करा दिया गया। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालकर आरोपित चोरों की पहचान करने की कोशिश के अलावा उनकी तलाश कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top