CRIME

सरकारी डॉक्टर के आवास में चोरों ने लाखों रुपए की चोरी को दिया अंजाम

एसी के रास्ते घुसे चोर

जालौन, 6 मई (Udaipur Kiran) । उरई कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर में स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सामने एक सरकारी डॉक्टर के आवास में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। डॉक्टर सुजीत राजपूत के घर से नगदी समेत लगभग 14 लाख के गहने चोरी हो गए।

चोरों ने विंडो एसी के रास्ते से सरकारी आवास में दाखिल हुए और घर का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। डॉक्टर सुजीत राजपूत परिवार सहित त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और सुबह आकर देखा तो आवास पर सामान अस्त-व्यस्त पड़ा मिला।

डॉक्टर सुजीत राजपूत जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी सहित ओपीडी में सेवाएं देते हैं। उनकी अनुपस्थिति में चोरों ने उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

उरई कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि चोरों ने बड़ी ही चालाकी से घटना को अंजाम दिया और पुलिस उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।

डॉक्टर सुजीत राजपूत के परिवार में चोरी की घटना को लेकर आक्रोश है। परिवार ने पुलिस से मांग की है कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार राय ने बताया कि चोरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को चोरों के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वह पुलिस को सूचित करें।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top