Haryana

मकान का ताला तोडक़र 20 तोले सोने के जेवर और नकदी ले उड़े चोर

शहर पुलिस थाना बहादुरगढ़

झज्जर, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला सर्व समाज के शेरों बहादुरगढ़ में झज्जर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। अब अज्ञात शख्स बहादुरगढ़ के मॉडल टाउन में एक घर का ताला तोड़कर 20 तोले सोने के आभूषण और कुछ नकदी चुरा ले गए। चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब मकान मालिक परिवार सहित धार्मिक यात्रा पर गए हुए थे। वापस लौटा तो वारदात का पता चला।

थाना शहर पुलिस ने भुगतभोगी की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। चोरी की हालिया वारदात बहादुरगढ़ के मॉडल टाउन निवासी मुकेश कुमार के घर हुई। मुकेश ने बताया कि वह घर में अकेले रहते हैं। उनकी बेटी जयपुर में पढ़ाई करती है। गत 17 जनवरी को वह स्वयं अपने दोस्तों के साथ मेहंदीपुर बालाजी गए हुए थे। अगले दिन अपने घर लौट तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला। यह देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई।

कमरे के अंदर जाकर देखा तो लॉकर टूटा हुआ था। जांच की तो पता चला कि घर से 20 तोले सोने के आभूषण व 37 हजार रुपये नकद चोरी हो गए हैं। मुकेश कुमार में वारदात की शिकायत शहर थाना पुलिस को दी और आवश्यक कार्रवाई करने की प्रार्थना की। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।

बहादुरगढ़ और झज्जर में रोजाना चोरी की वारदात हो रही हैं। पिछले एक सप्ताह में कई स्थानों पर चोरी हो चुकी है, मगर शायद ही किसी वारदात की गुत्थी सुलझी हो। कई जगह तो चोरों के चेहरे सीसीटीवी मैं कैद हो चुके हैं। मगर लगभग हर मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। आए दिन चोरी की वारदातों से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में बराही रोड पर राधा कॉलोनी और लाइनपार क्षेत्र के हरी नगर में कई अन्य स्थानों पर चोरी वारदातें हो चुकी हैं। वाहन चोरी और खेतों से किसानों के बिजली के उपकरण चोरी होना तो आम बात हो गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top