CRIME

चोरों ने वेल्डिंग की दुकान से उड़ाया कीमती सामान

पानीपत, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पानीपत के खंड बापौली में चोरों ने वेल्डिंग की एक दुकान का ताला तोड़ कर कीमती सामान चुरा लिया। दुकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी है।

थाना बापौली में दी शिकायत में राकेश पुत्र रमेश चन्द निवासी शिमला गुजरान ने बताया कि बापौली में समालखा रोड पर एसके गार्डन के पास उसने वेल्डिंग की दुकान कर रखी है। रोज की तरह वह रात को दुकान का ताला लगाकर गया था और जब अगली सुबह नौ अप्रैल को वह दुकान पर आया तो दुकान का शटर उखड़ा हुआ था। जब दुकान में रखा सामान चैक किया तो दुकान के अन्दर से दो वेल्डिंग सेट, तीन कटर मशीन, दो कटर मशीन छोटी, इन्वर्टर बैटरी, टूल किट, हैमर ड्रिल मशीन गायब थी। रात के समय चोर शटर तोड़कर सारा सामान चोरी करके ले गए।

थाना बापौली एसएचओ ने बताया कि राकेश की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top