CRIME

ठेकेदार का सामान चुराने वाले चोर को किया गिरफ्तार

Thief arrested

सोलन, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमुडा कॉलोनी में बतौर ठेकेदार की साइट से लोहे की बल्लियां चोरी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सोलन के गलानग निवासी कर्म चंद ने रविवार को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि बसाल हिमुडा कॉलोनी में वह बतौर ठेकेदार काम कर रहा है । उसकी साइट से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 97 लोहे की बल्लियां चोरी कर ली गई हैं, जिसकी कीमत पौने दो लाख के करीब है।

पुलिस ने थाना सदर सोलन में चोरी की धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए मामले में एक आरोपी अशरफ अली ( 38 ) पुत्र अकमल निवासी गांव कलसी जमनसोट तहसील कलसी बाजार जिला देहरादून उतराखण्ड निवासी जो हाल रिहायिश गांव सूरजपुर डाखाना पिपलूघाट तहसील अर्की जिला सोलन को गिरफतार किया गया । पुलिस ने चोरी हुई बालियों में से 45 लोहे की बलियों को बरामद कर लिया है I

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि जाँच के दौरान पाया गया कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी अपराधिक वारदातों में शामिल रहा है, जिसके विरुद्ध पुलिस थाना अर्की व धर्मपुर में चोरी से सम्बन्धित दो मामले दर्ज हैं ।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top