CRIME

हरियाणा व पंजाब में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला चोर गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में चोरी करने का आरोपित।

जींद, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस ने रोहतक रोड पर हाल मे हुई साढ़े चार लाख नगदी चोरी गुत्थी को सुलझाते आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने उचाना बैंक में सेधमारी करने की कोशिश करने, तथा बढलाडा पजांब में दो चोरियों की वारदात को स्वीकार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

डीएसपी संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि राम नगर निवासी नरेंद्र गर्ग ने गत 10 जनवरी को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि रात को चोरों ने उसकी दुकान का ताला तोड़ कर चार लाख 53 हजार रुपये की नगदी, पांच चांदी के सिक्के व अन्य सामान को चोरी कर लिया था। पुलिस ने नरेंद्र की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया तो गांव मालिवास जिला झज्जर हाल आबाद बुढलाढा पंजाब निवासी आशीष का नाम सामने आया। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आशीष को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपित ने रोहतक रोड से चार लाख 53 हजार रुपये की नगदी व सामान तथा उचाना में लगभग एक महीने पहले यूनियन बैंक उचाना मंडी से दो मोबाइल फोन चोरी करने, बैक में घुस कर स्ट्रांग रूम तोडऩे की कोशिश करने की बात स्वीकार की। इसके इलावा आरोपित ने गत सात जनवरी को बुढलाडा पंजाब मेंहार्डवेयर दुकान से 45 हजार रुपये की नगदी तथा दूसरी दुकान से लगभग एक लाख रुपये की चोरी करने वारदात को स्वीकार किया है। आरोपित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह मिस्त्री का काम करता था। जिसके चलते उसे शटर तोडऩे में महारत हो गई। उसे सिंथेटिक नशे की लत लग गई। नशे की पूर्ति के लिए वह चोरियां करने लगा। पुलिस आरोपित से चोरी की वारदातो के बारे मे पूछताछ कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top