Haryana

पानीपत में बिजली की मोटरों का सामान चुराने वाले गिरोह के चोर गिरफ्तार

बिजली की मोटर चोरी करने वाले चोरों के साथ पुलिस टीम

पानीपत, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पानीपत में सीआईए थ्री पुलिस टीम ने खेतों से ट्यूबवेल की तार, मोटर व अन्य उपकरण चोरी करने वाले अंतरजिला चोर गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक लाख 93 हजार रूपए व तांबे की 5 किलो तार बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने पानीपत में 72 व जिला करनाल व कुरूक्षेत्र में 60 से अधिक वारदातों का अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पानीपत की 72 वारदातों में थाना इसराना की 39, थाना समालखा की 22, थाना मतलौडा की 6, थाना सदर की 3 व थाना सनौली की 2 वारदातों का खुलासा हुआ था।

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया उन सभी ने मिलकर खेतों से टयूबवेल से चोरी की मोटर व केबल से निकाली तांबे की तार राह चलते अज्ञात कबाड़ियों को बेचकर हासिल की नगदी में से ज्यादातर पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बचे एक लाख 93 हजार रूपए व वारदात प्रयुक्त औजार बरामद कर आरोपी गुन सागर, गुलबहार, साहिल व कबाड़ी कशमीरी लाल को रिमांड अवधी पूरी होने पर व आरोपी मोहम्मद रियाज, अशोक, अविनाश टोपो व परामनंद को मंगलवार को पूछताछ के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top