Haryana

जींद : उचाना में यूनियन बैंक में घुसा चोर

बैंक के अंदर घूसा चोर।

जींद, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उचाना शहर के रेलवे रोड स्थित यूनियन बैंक के शटर के ताले तोड़ कर रविवार रात को एक युवक बैंक में घुस गया। वह काफी समय तक बैंक के स्ट्रांग रूम के ताले तोडऩे की कोशिश करता रहता है लेकिन सफल नहीं हुआ। सीसी टीवी में दिखाई दिया कि युवक आधा घंटा तक बैंक के अंदर अलग-अलग चाबियां स्ट्रॉग रूम को लगाकर देखता रहा। फिलहाल बैंक से दो मोबाइल चोरी होने की जानकारी मिली है। शेष जानकारी सोमवार को बैंक खुलने के बाद मिलेगी।

यूनियन बैंक शाखा के मैनेजर नवीन कुमार ने बताया कि रविवार सुबह पांच बजे के आसपास चोर ने ब्रांच के ताले तोड़कर अंदर चोरी करने की कोशिश की। उन्हें एटीएम के केयर टेकर द्वारा सूचना मिली। इसके बाद अधिकारियों ने आकर देखा तो बैंक में कोई खास नुकसान नहीं हुआ है। एटीएम के केयर टेकर ने सुबह आकर देखा तो बैंक के ताले टूटे हुए मिले। अधिकारियों के आने के बाद नौ बजे बजे के आसपास पुलिस को शिकायत दी गई। बैंक में रखे दो मोबाइल जो की डॉक्यूमेंट स्केन करने के लिए प्रयोग किए जाते थेए वह दोनों फोन चोरी हुए हैं। उचाना पुलिस चौकी इंचार्ज चंद्रपाल ने बताया कि उनके पास शिकायत आई थी कि यूनियन बैंक के ताले टूटे हुए हैं। बैंक में रखे हुए बैंक प्रॉपर्टी के रूप में दो मोबाइल फोन चोरी होने की सूचना अभी तक मिली है। सीसी टीवी फुटेज चेक की गई हैए जिसमें एक अज्ञात युवक चोरी करता हुआ दिख रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top